भोजपुर में MLC चुनाव के मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे कर्मियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बंधवा गांव पुल से नीचे गिर पड़ी। हादसे में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक (जोनल मजिस्ट्रेट) एवं सर्किल इंस्पेक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तरारी PHC में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं सर्किल इंस्पेक्टर एवं उनके बॉडीगार्ड का इलाज आरा शहर के करमन टोला स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
वहीं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विनोद ठाकुर ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर पीरो एवं तरारी प्रखंड के जोनल दंडाधिकारी के रूप में उनकी प्रतिनियुक्ति हुई थी और उनके साथ भी पीरो सर्किल इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी थी। सोमवार की दोपहर जब वह पीरो प्रखंड के मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर तरारी जा रहे थे। उसी बीच बंधवा पुल पर जैसे उनकी स्कोर्पियो चढ़ी, तभी दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर पड़ी।
दोनों पुलिसकर्मियों का हाथ फ्रैक्चर
हादसे में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विनोद ठाकुर (जोनल मजिस्ट्रेट) , पीरो सर्किल इंस्पेक्टर विलास पासवान एवं उनके बॉडीगार्ड रविंद्र कुमार जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सर्किल इंस्पेक्टर का बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जबकि उनके बॉडीगार्ड रविंद्र कुमार की बाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई।
No comments:
Post a Comment