बेगूसराय में चौकीदार की सड़क हादसे में मौत:एसएच 55 पर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए, शव की स्थिति देख परिजनों ने मौत को बताया हत्या - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 2 April 2022

बेगूसराय में चौकीदार की सड़क हादसे में मौत:एसएच 55 पर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए, शव की स्थिति देख परिजनों ने मौत को बताया हत्या

 

मृतक की फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
मृतक की फाइल फोटो

बेगूसराय के मंझौल ओपी क्षेत्र के एमएस कॉलेज के निकट एसएच 55 पर शुक्रवार की रात चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष भीम कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जैसे-जैसे घटना की जानकारी लोगों को मिलती गई, वैसे-वैसे चौकीदार और दफादार सदर अस्पताल पहुंचते गए। साथ ही चौकीदार दफादार संघ के प्रदेश सचिव और उपाध्यक्ष भी शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर मृत चौकीदार के परिजनों को ढांढस बंधाया।

घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के एमएस कॉलेज स्थित एसएच 55 की है। पुलिस के अनुसार मृतक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक भीम कुमार चेरियावरियारपुर थाना क्षेत्र के तीन गच्छा टोला वार्ड संख्या 2 सकरवासा के रहने वाले स्व शिव चंदर पासवान का द्वितीय पुत्र बताया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष की मौत की खबर सुनते ही जिले के चौकीदार और दफादरों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जिला अध्यक्ष की मौत की खबर सुनते ही जिले के चौकीदार और दफादरों में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटनास्थल पर शव की स्थिति देख मृतक के परिजन और चौकीदार दफादार संघ के प्रदेश अधिकारियों ने चौकीदार की मौत पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने उनकी हत्या शराब माफियाओं द्वारा किए जाने का आरोप लगाते हुए उसे सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास बताया है।

प्रदेश अधिकारी ने एसपी से इस घटना की अपने स्तर से जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के कई जिलों में शराब माफियाओं द्वारा चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है। सभी को सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया। साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है।

पोस्टमार्टम के बाद चौकीदार के पार्थिव शरीर पर फूल माला लादकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद भीम पासवान अमर रहे के नारों से शहर गूंजता रहा। इस अवसर पर चौकीदार संघ के सचिव मोहम्मद सुल्तान कोषा अध्यक्ष अमरजीत पासवान लखीसराय के चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान सकलदेव पासवान राम बहादुर पासवान रामविलास सहित सैकड़ों चौकीदार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment