Bharti Singh डिलीवरी के महज 12 दिन बाद ही काम पर लौट आई हैं. इस दौरान पैपराजी से बात कहते हुए भारती ने बताया कि बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर आना कितना मुश्किल होता है.
Bharti Singh Back to Work: भारती सिंह (Bharti Singh) ने 3 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद भारती सिंह वापस काम पर लौट आई हैं. भारती सिंह ने काम पर लौटते ही पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और बताया कि वो बेबी को घर पर छोड़ते वक्त खूब रोईं.
डिलीवरी के बाद काम पर लौटीं भारती
भारती सिंह (Bharti Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारती सिंह पैपराजी से बात करती और पोज देती नजर आईं. पैपराजी से बात करते हुए भारती सिंह ने कहा- 'मैं आज सुबह बहुत रोई. 12 दिन के बच्चे को छोड़कर आई हूं. लेकिन काम तो काम है.'
सबको खिलाऊंगी मिठाई
इसके बाद भारती सिंह (Bharti Singh) ने पैपराजी से कहा कि 'मैं अभी सबको मिठाई खिलाऊंगी. ये कहते हुए भारती सिंह वैनिटी वैन की तरफ आगे बढ़ने लगीं.'
बच्चे की वजह से नहीं गई आलिया-रणबीर की शादी में
इसके बाद पैपराजी ने भारती (Bharti Singh) से कहा आप कुछ कहेंगी आलिया-रणबीर की शादी पर. जवाब देते हुए भारती सिंह ने कहा- 'बहुत बहुत बधाई. हमें बुलाया था लेकिन हम जा नहीं पाए क्योंकि बच्चा छोटा था ना इसलिए .'
चर्चा में रहा बेबी होमकमिंग वीडियो
इससे पहले भारती सिंह का बेबी होमकमिंग वीडियो काफी चर्चा में रहा. ये वीडियो भारती ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेबी को घर ले जाते वक्त शूट किया था. भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया का ये वीडियो अस्पताल से लेकर घर तक बेबी को लेकर पहुंचने तक का था. इस वीडियो में भारती मां बनने के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती दिखीं. इसके साथ ही भारती ने बताया था कि वो और हर्ष बेबी को गोद में लेकर घंटों निहारते रहते हैं.
गोला रखा बेबी का नाम
वीडियो में भारती सिंह ने बताया कि 'जब से वो मां बनी हैं सब कुछ भूल गई हैं. सिर्फ मुझे वही याद रहता है. मैं आंखें बंद करती हूं तो मुझे गोले का चेहरा नजर आता है. हमने बेबी का प्यार से गोला नाम रखा है. मैं और हर्ष उसे इसी नाम से बुलाते हैं क्योंकि वो गोलूमोलू सा है तो हम उसे गोला कहते हैं.'
No comments:
Post a Comment