मोतिहारी में कुख्यात रक्षित और पुलिस में मुठभेड़:घायल होकर पकड़ाया, मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज; हथियार और गोली बरामद - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 6 April 2022

मोतिहारी में कुख्यात रक्षित और पुलिस में मुठभेड़:घायल होकर पकड़ाया, मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज; हथियार और गोली बरामद

 

मुफ्फसिल थाना में रक्षित के विरुद्ध दर्ज की गई थी प्राथमिकी। - Dainik Bhaskar
मुफ्फसिल थाना में रक्षित के विरुद्ध दर्ज की गई थी प्राथमिकी।

मोतिहारी में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से 20 राउंड से अधिक गोली चली है। बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र के मानी छपरा पंचायत के माधोपुर स्वरूप मोर गांव के पास कुछ अपराधियों की जमा होने की सूचना चकिया पुलिस को मिली। सूचना पर जैसे पुलिस उक्त जगह पर पहुची, पुलिस को आता देख अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाब में चकिया पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग शुरू किया, जिसमें रक्षित श्रीवास्तव नाम के अपराधी को गोली लगी। वैसे अन्य अपराधी वहां से फरार हो गए, घायल रक्षित को बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेजा गया हैं।

बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट में सुबह में ही रक्षित अपने गुर्गों के साथ बाउंड्री तोड़ने आया था। जिसके बाद पिपरा, चकिया, मेहसी, कल्याणपुर सहित कई थाने की पुलिस वहां पहुंचकर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी की थी। वही पुलिस को सूचना मिली कि रक्षित श्रीवास्तव किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने वाला है। इसी को लेकर अन्य साथियों के साथ जमा हुआ है। इसके बाद मुफ्फसिल थाना में रक्षित के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।

मुठभेड़ में पुलिस की गाड़ी में लगी तीन गोली
बताया जा रहा हैं कि मुठभेड़ में चकिया पुलिस की गाड़ी में तीन गोली लगी हैं, जबकि मुख्य अपराधी रक्षित को एक गोली लगी है। पुलिस की तरफ से 15 राउंड फ़ायरिंग हुई है। जबकि अपराधियों के तरफ से भी 10 राउंड से अधिक फायर किया गया है।

पुलिस की गोली से घायल रक्षित के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 5 कारतूस, एक बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद अन्य मामलों का खुलासा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment