सोमवार की शाम श्रीनगर के लाल चौक पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान विशाल का शव मंगलवार की देर रात मुंगेर पहुंचा। इसके बाद शव को जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल अंतर्गत नाकी गांव लाया गया। यहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता और एसडीपीओ नंद जी प्रसाद मौजूद थे। बरियारपुर से लेकर लोहची नाकी तक हजारों युवा सड़क पर हाथों में तिरंगा लेकर तैयार थे।
नाकी बाजार पहुंचते ही युवा 'वंदे मातरम' और 'शहीद विशाल अमर रहे' के नारे लगाने लगे। शहीद का पार्थिव शरीर सेना के ट्रक पर रखा हुआ था। युवा आगे-आगे तिरंगा लेकर चल रहे थे। देशभक्ति गीत बज रहा था। सड़क के किनारे युवा खड़े थे। बालकनी में गांव के लोग अपने वीर सपूत को देखने के लिए खड़े थे। मौके पर शहीद विशाल के भाई घनश्याम ने कहा कि बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुंगेर का शहीद लाल खुद का घर नहीं बना सका: घर में मिट्टी की दीवाल और ऊपर छप्पर, मिट्टी के चूल्हे पर ही बनता खाना
No comments:
Post a Comment