बिहार में जेल के सहायक आइजी के पास मिली करोड़ों की संपत्ति; पटना, रांची, सिलीगुड़ी और नोएडा में फ्लैट
बिहार में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। निगरानी की टीम ने सहायक कारा महानिरीक्षक रूपक कुमार के आशियाना नगर फेज -2 स्थित घर और सचिवालय स्थित कार्यालय में एक साथ छापा मारा। अधिकारी के कार्यालय से 5.80 लाख से अधिक नकद जबकि घर से 50 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद किया गया है। रूपक कुमार ने अवैध कमाई के बल पर देवघर, जमशेदपुर, रांची, पटना, नोएडा, सिलीगुड़ी और बेंगलुरू में फ्लैट-जमीन में निवेश किया हुआ है।
दर्ज किया गया मुकदमा
विशेष निगरानी इकाई सहायक कारा महानिरीक्षक रूपक कुमार पर लंबे समय से नजर रख रही थी। इनके बारे में पुख्ता सबूत मिलने के बाद इन पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया। विशेष कोर्ट से इनके खिलाफ सर्च वारंट प्राप्त कर सोमवार की सुबह इनके आवास आशियाना नगर फेज 2 के आलीशान मकान और सचिवालय कार्यालय में एक साथ धावा बाला।
करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई
एसवीयू की जानकारी के अनुसार इनके सचिवालय स्थित आवास से टीम ने 5,80,822 रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा बैंक की पासबुक और निवेश के विभिन्न कागजात भी बरामद हुए हैं। आशियाना फेज 2 में इनका तीन मंजिला मकान है। जिसका सलावट पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। सिर्फ पेंटिंग पर लाखों रुपये खर्च करने का एसवीयू का दावा है। घर से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। आकलन है कि यह 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।
- सहायक कारा महानिरीक्षक के ठिकानों पर छापा
- पटना में ही करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद
- 50 लाख से अधिक मूल्य का सोना बरामद
- सचिवालय आफिस से बरामद हुए 5.80 लाख
- रांची, पटना, सिलीगुड़ी से नोएडा तक में फ्लैट
कई शहरों में मकान, फ्लैट व जमीन
रूपक कुमार ने अपनी काली कमाई से कई शहरों में मकान, जमीन और फ्लैट में बड़ा निवेश किया है। एसवीयू के अनुसार इनके पास देवघर में जमीन का बड़ा प्लाट है। जमशेदपुर के पाश इलाके में आलीशान तीन-बीएचके का फ्लैट और जमीन है। रांची में भी इनका फ्लैट और जमीन है। एक फ्लैट सिलीगुड़ी में है। नोएडा के गौड़ सिटी इनकी व्यावसायिक दुकानें हैं। इन्होंने नोएडा में भी प्लाट खरीदा है। पटना में बिहटा, लोदीपुर में इनके फ्लैट हैं। बेंगलुरू में जमीन खरीद का एग्रीमेंट भी रूपक कुमार ने किया है।
मुकदमा 1.37 करोड़ का संपत्ति दो से तीन करोड़ के बीच
विशेष निगरानी इकाई के हत्थे चढ़े सहायक जेल महानिरीक्षक रूपक कुमार ने अवैध कमाई से करोड़ों-करोड़ रुपये कमाए हैं। विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने का मुकदमा किया था, लेकिन छापेमारी में मिली जायदाद और सोना-चांदी के आगे यह रकम छोटी पड़ गई। सूत्रों के अनुसार इन्होंने अवैध तरीके से कमाई में दो से तीन करोड़ की संपत्ति खड़ी की है।
बिहार कारा सेवा के अफसर हैं रूपक कुमार
रूपक कुमार करीब ढाई दशक पहले बिहार कारा सेवा के अधिकारी के तौर पर नौकरी में आए। सहायक जेल महानिरीक्षक बनने के पूर्व तक उन्होंने कई अहम पद पर काम किया। जेल अधीक्षक के रूप में वे बेउर, भागलपुर, मोतिहारी में भी रहे। पद का दुरुपयोग कर उन्होंने संपत्ति खड़ी की।
No comments:
Post a Comment