रेवाड़ी में करंट लगने से युवक की मौत:केबल ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था; हाईवोल्टेज तार छू जाने से चली गई जान - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 2 April 2022

रेवाड़ी में करंट लगने से युवक की मौत:केबल ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था; हाईवोल्टेज तार छू जाने से चली गई जान

 

प्रतीकात्मक तस्वीर - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह बिजली के पोल पर केबल ठीक करने चढ़ा था। उसी वक्त हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव बैरियावास का रहने वाला अंकित (18) केबल ऑपरेटर के पास नौकरी करता था। केबल खराब होने की शिकायत मिलने पर वह अपने ही गांव बैरियावास में बिजली के पोल पर चढ़ा था। तभी हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से उसे करंट लगा और वह सीधा नीचे जमीन पर आकर गिरा।

आसपास के लोग अंकित को उठाकर तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

No comments:

Post a Comment