छपरा में बदमाश को बेरहमी से पीटा:बस स्टैंड में रुपये झप्पटा मारकर भाग रहा था, लोगों ने पकड़ा, लात-घूसे बरसाए - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 6 April 2022

छपरा में बदमाश को बेरहमी से पीटा:बस स्टैंड में रुपये झप्पटा मारकर भाग रहा था, लोगों ने पकड़ा, लात-घूसे बरसाए

 


छपरा में एक बदमाश की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। वह अस्पताल में भर्ती है। आरोप है मंगलवार देर रात में छपरा के सरकारी बस स्टैंड में एक युवक से रुपये छिनने के बाद भाग रहे लुटेरों को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया। छिनतई के शिकार हुए युवक द्वारा हल्ला मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने लुटेरों को पकड़ लिया। दो की संख्या में रुपये लेकर भाग रहे युवकों में से एक भागने में सफल रहा जबकि दूसरा भीड़ द्वारा पकड़ा गया।

भीड़ द्वारा पकड़े जाने पर बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटनास्थल पा जुटी भीड़ द्वारा लात-मुक्के से जमकर पिटाई किया गया। बदमाश की पहचान गोरखपुर निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है।

वहीं पीड़ित युवक बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी मोनू कुमार छपरा से बेगूसराय के लिए बस पकड़ने बस स्टैंड आया हुआ था, तभी लुटेरे रात्रि का फायदा उठा उसके साथ छिनतई के घटना को अंजाम देने लगे। युवक द्वारा विरोध करने पर लुटेरो ने सर पर वार कर दिया। वहीं बदमाशों के परिजन ने बताया कि छपरा में अपने बहन के घर शादी कार्ड देने आया था, तभी लोगों ने इसे चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी।

No comments:

Post a Comment