भोजपुर में युवती ने खाया जहर:दो महीने से रह रही थी मौसी के घर, मई में होने वाली थी शादी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 5 April 2022

भोजपुर में युवती ने खाया जहर:दो महीने से रह रही थी मौसी के घर, मई में होने वाली थी शादी

 

भोजपुर जिले के तरारी में रविवार की देर शाम जहर खा लिया। युवती की हालत काफी बिगड़ गई। वह कुसमी गांव में अपनी मौसी के घर रहती थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार उक्त युवती पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ मोड़ वार्ड नंबर-12 निवासी रंजय कुमार राय की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी है। जब घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे। उसी बीच युवती ने जहर खा लिया। युवती के पिता रंजय कुमार राय ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव में तय की थी। उसकी शादी उदवंतनगर थाना के बकरी गांव में तय हो रही थी। दोनों की शादी मई माह में 14 तारीख को होने वाली थी। लेकिन वह दो महीने से वह तरारी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव अपने मौसी के यहां रह रही थी। इसी बीच रविवार की देर शाम उसके मौसी ने फोन पर सूचना दी कि उसकी तबियत अचानक काफी बिगड़ गई है। जिसके बाद सूचना पाकर उसके पिता आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

No comments:

Post a Comment