गैंगवार में देवा डॉन की मौत से कोटा में बवाल:भीड़ ने रोडवेज की बसें फूंकी, मॉर्च्युरी के बाहर पथराव और लाठीचार्ज - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 5 April 2022

गैंगवार में देवा डॉन की मौत से कोटा में बवाल:भीड़ ने रोडवेज की बसें फूंकी, मॉर्च्युरी के बाहर पथराव और लाठीचार्ज

 


रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में सोमवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया। गुर्जर की मौत के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोराबास (कोटा) और शहर में मॉर्च्यूरी के बाहर उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। यहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने भी लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ा है। वहीं, बोराबास (कोटा) में आज सुबह प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोडवेज की बसों में आग लगा दी।

ये है मामला
दरअसल, रावतभाटा में कोटा बैरियर डैम रोड पर सैलून में बीच बाजार में दिनदहाड़े बोराबास निवासी 40 वर्षीय देवागुर्जर पर गंडासे, धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी, रिवाल्वर से फायर कर हमला किया गया। घटना सोमवार शाम लगभग 5.30 बजे की है। इस घटना में सैलून 10 से 15 लोग 2 वाहनों में हथियारों से लैस होकर आए और आनन-फानन में फायर किए। फिर कुल्हाड़ी से गले पर भी वार किया। गंडासे और अन्य हथियार भी थे। घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है।

सड़क पर टायर रखकर जलाएं
सड़क पर टायर रखकर जलाएं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवा गुर्जर अपने वाहनों की मरम्मत कराने के लिए आया था। साथ में उसके साथी भी थे, लेकिन कहीं आसपास चले गए थे। देवा गुर्जर सैलून की दुकान था। उसी दौरान 2 वाहनों में आए 10 से 15 लोगों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी झाबरमल यादव, सीआई राजाराम गुर्जर पहुंचे। अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद कोटा रैफर किया गया। जहां रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। कोटा निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कोटा-रावतभाटा रोड पर लगे जाम के कारण आमजन को परेशानी हुई।
कोटा-रावतभाटा रोड पर लगे जाम के कारण आमजन को परेशानी हुई।

सोमवार शाम को डॉन देवा गुर्जर की मौत की खबर फैलते ही उसके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग पर पहले तो जाम लगा दिया। इसके बाद वहां से निकल रही दो रोडवेज बसों में समर्थकों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बस के स्टॉफ व कुछ सवारियों से भी मारपीट की। सूचना पर पुलिस का जाप्ता और नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया। वहीं, जाम लगने से कोटा से रावतभाटा जाने वाले व रावतभाटा से कोटा आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।

इधर एमबीएस की मॉर्च्यूरी के बाहर सुबह से ही भीड़ लगना शुरू हुआ। समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। हंगामे के हालात को देखते सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत खुद मौके पर पहुंचे। देवा गुर्जर के शव को सोमवार शाम को कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया था। मंगलवार सुबह उसके पोस्टमार्टम से पहले समर्थकों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से भिड़ गए।

कोटा शहर में मोर्चरी के बाहर गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस को भी लाठियां चलानी पड़ी।
कोटा शहर में मोर्चरी के बाहर गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस को भी लाठियां चलानी पड़ी।

डॉन देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। वह रेग्यूलर वीडियो और रील्स बनाता था। डॉन के फाॅलोअर्स की संख्या अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दो लाख से ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment