KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में कर डाली ताबड़तोड़ कमाई; 2000 रुपए में बिक रहे टिकट - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 11 April 2022

KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में कर डाली ताबड़तोड़ कमाई; 2000 रुपए में बिक रहे टिकट

 KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में कर डाली ताबड़तोड़ कमाई; 2000 रुपए में बिक रहे टिकट


केजीएफ 2 ने रिलीज से पहले ही बॉक्सऑफिस (KG2 Advance Booking) पर तूफान ला दिया है. यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने आरआरआर के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग को पछाड़ दिया है.






केजीएफ (KGF) को जिन दर्शकों ने देखा था वे इसके सीक्वेल केजीएफ 2 (KGF 2) को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि 14 अप्रैल 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नवीन कुमार गोडवा (Naveen Kumar Gowda) जिन्हें लोग यश (Yash) के नाम से ज्यादा जानते हैं, वे इसमें लीड रोल में हैं. दिलचस्प बात ये है कि यस स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग (KGF 2 Advance Booking) ने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन की बुकिंग (RRR hindi version Advance Booking) का रिकॉर्ड ब्रेक किया है.

KGF 2 (Hindi) से आई 11 करोड़ की एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन (KGF 2 Hindi version) की एडवांस बुकिंग खबर बनाने तक 11 करोड़ रुपए के आस-पास आ चुकी है. रिलीज से पहले ही फिल्म का टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं. इसकी तुलना में राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर स्टारर (Jr NTR) आरआरआर के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग 5 करोड़ से थोड़ी ज्यादा आई थी. व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, कन्नड़ फिल्म ने अकेले उत्तर भारत में सभी भाषाओं में एडवांस बुकिंग में 20 करोड़ की कमाई थिएटर्स में आने से पहले ही कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिसिस प्लेटफॉर्म इंडियन बॉक्स ऑफिस (KGF Box Office Collection) के एक ट्वीट के अनुसार, ‘फिल्म पहले ही उत्तर भारत में ₹20 करोड़ के टिकट बेच चुकी है, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन से 11.4 करोड़ रुपए आए हैं.’kgf

1500 से 2000 रुपए के बिक रहे KGF 2 के टिकट

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी हिंदी दर्शकों का फिल्म को लेकर ‘अभूतपूर्व’ क्रेज (phenomenal Craze) को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘KGF 2′ 6 AM शो और बहुत कुछ…#KGF2 एडवांस बुकिंग PHENOMENAL। मॉर्निंग शो #मुंबई और #पुणे में सुबह 6 बजे से शुरू होगा. बड़े शहरों की कुछ चुनिंदा जगहों पर टिकट की कीमतें 1450 से 1500 रुपए प्रति सीट मुंबई में और दिल्ली में 1800 से 2000 रुपए के टिकट बेचे जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है.’

जानकारों के अनुसार, 100 करोड़ के बजट से बनी केजीएफ 2 फिल्म के ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. फिल्म में यश के अलावा रवीना टंडन, संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, अनंत नाग जैसे स्टार्स भी अहल रोल प्ले कर रहे हैं.

















No comments:

Post a Comment