रेवाड़ी में कार की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर दोस्त के साथ जा रहा था घर; दिल्ली रोड पर KLP कॉलेज के सामने हुआ हादसा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 2 April 2022

रेवाड़ी में कार की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर दोस्त के साथ जा रहा था घर; दिल्ली रोड पर KLP कॉलेज के सामने हुआ हादसा

 

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में दिल्ली रोड पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है। वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला झुन्झुनु के गांव घलडाना निवासी राकेश (22) गुरुग्राम स्थित उबर राइडर में नौकरी करता है। देर रात राकेश अपने दोस्त वेस्ट बंगाल के 24 परगना निवासी दिपांकर दास के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने गांव घलडाना जा रहा था।

रास्ते में रेवाड़ी के दिल्ली रोड पर KLP कॉलेज के सामने पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं राहगीरों ने दोनों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दिपांकर को मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं राकेश ने टक्कर मारने वाली कार के नंबर नोट कर लिए। पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि अभी कार चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

No comments:

Post a Comment