पूर्णिया विश्वविद्यालय के डिग्री पार्ट टू के हिंदी विषय का नोटिफिकेशन देख छात्रों में भ्रम की स्थिति हो गई है। एक फर्जी नोटिफिकेशन परीक्षा विभाग के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फर्जी नोटिफिकेशन बताया जा रहा है कि डिग्री पार्ट टू 2021 की परीक्षा के लिए मातृभाषा हिंदी की परीक्षा की तिथि 2 अप्रैल यानी आज से निर्धारित है। परीक्षा की निर्धारित समय दूसरी पाली में रखी गई है। यह नोटिफिकेशन बिल्कुल फर्जी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिस भी शरारती तत्वों ने ऐसा किया है, विवि प्रशासन उसपर कार्रवाई करेगी।
12 अप्रैल से होगी हिंदी व अन्य सब्सिडियरी विषय की परीक्षा
पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा विभाग ने 1 से 13 अप्रैल के बीच होने वाली हिंदी व अन्य सब्सिडियरी विषय की परीक्षा को स्थगित किया है। डिग्री पार्ट टू 2021 की इन परीक्षा को किसी कारणवश स्थगित करना पड़ा। छात्रों की परेशान होनी जरूरत नहीं है। स्थगित परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होगी। और 26 अप्रैल तक चलेगी। यह नोटिफिकेशन 30 मार्च को ही निकाल कर छात्रों को सूचित किया जा चुका है।
छात्र संगठन ने की कार्रवाई की मांग, कहा छात्र परेशान नहीं हो
डिग्री पार्ट टू के हिंदी विषय की परीक्षा का वायरल फर्जी नोटिफिकेशन को लेकर छात्र संगठन ने कार्रवाई की मांग की है। ABVP के प्रदेश सह मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा जिस तरह से नोटिस को एडिट कर वायरल किया जा रहा है, उससे छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। परीक्षा विभाग के द्वारा हिंदी की परीक्षा उसी केंद्र पर 12 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक इन सभी परीक्षाओं को लिया जाएगा। विवि प्रशासन ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करें।
No comments:
Post a Comment