Ranbir Alia Wedding की इनसाइड फोटो एक के बाद एक आ रही हैं. इस बीच रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर शादी की रस्म निभाते हुए तस्वीर शेयर कर दी है.
Ranbir Alia Wedding: अपने इकलौते सगे भाई रणबीर कपूर की शादी में रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) बेहद खुश नजर आईं. रिद्धिमा शादी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचीं और हर फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया और खूब एन्जॉय किया. इस बीच रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया (Alia Bhatt) के साथ शादी की रस्म निभाते हुए तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है.
खुद किया गठबंधन
रणबीर और आलिया का गठबंधन किसी और ने नहीं बल्कि रणबीर कपूर की इकलौती सगी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने किया था. रिद्धिमा ने गठबंधन करते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जो वायरल हो रही है.
दिखीं बेहद खुश
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने ना केवल गठबंधन करते हुए तस्वीर शेयर की है बल्कि कई और तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें शादी के मंडप की हैं जिसमें रणबीर-आलिया के अलावा नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान नजर आ रही हैं.
भाभी आलिया का किया स्वागत
इससे पहले रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में रणबीर, आलिया के माथे पर किस कर रहे हैं. रिद्धिमा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कपूर फैमिली में आपका स्वागत है मिसेज कपूर. आप दोनों को ढेर सारा प्यार.'
पत्नी आलिया को रणबीर ने गोद में उठाया
बता दें कि शादी की रस्मों के बाद आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए पहुंचे. ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. इस दौरान रणबीर और आलिया बेहद खुश दिखाई दिए. इतना ही नहीं, रणबीर ने सबके सामने पत्नी आलिया को गोद में उठा लिया. रणबीर और आलिया की शादी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.
No comments:
Post a Comment