Ranbir Alia Wedding की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रणबीर कपूर की पत्नी बनने के बाद आलिया भट्ट ने ऐसा काम कर दिया जिसकी भनक लगते ही फैंस के चेहरे खिल उठे.
Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हम और तुम से अब एक हो गए हैं. इन दोनों ने परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और एक दूसरे का हर कदम पर साथ निभाने की कसम खाई. सोशल मीडिया पर इन सितारों शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. लेकिन क्या आपको पता है..रणबीर कपूर की पत्नी बनने के बाद आलिया भट्ट ने सबसे पहले ऐसा काम कर दिया जिसे जानकर आपके चेहरे खुशी से खिल जाएंगे.
बदली प्रोफाइल फोटो
कपूर खानदान की बहू और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी बनने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम की फोटो बदली. आलिया ने पहले अपनी तस्वीर लगाई हुई थी लेकिन शादी के बाद रणबीर के साथ शादी की तस्वीर लगाई.
फैंस का खींचा ध्यान
आलिया (Alia Bhatt) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो रणबीर कपूर के साथ लगाई तो फैंस का ध्यान उनकी फोटी की तरफ चला गया. तस्वीर में आलिया को रणबीर के साथ देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे.
नहीं बदला इंस्टाग्राम पर नाम
खास बात है कि आलिया ने जहां एक ओर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली तो वहीं अभी इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे कपूर सरनेम नहीं जोड़ा है. ऐसे में अब सबकी नजरें आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम पर टिकी हुई हैं.
आलिया ने शेयर की वेडिंग फोटोज
रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) ने 14 अप्रैल को मुंबई स्थित वास्तु बिल्डिंग में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. शादी करने के बाद कपल पैपराजी के सामने पहुंचा. इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आई. शादी के बाद आलिया (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रणबीर (Ranbir Kapoor) के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों और परिवार के बीच इस घर में हमारे पसंदीदा स्पॉट (बालकनी) में, जहां हमने अपने रिलेशनशिप के पांच साल बिताएं, वहीं आज हमने शादी कर ली है. हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण पल में आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया'.
No comments:
Post a Comment