सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ के समीप शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुठनी मेहरौना मुख्य मार्ग पर श्रीकरपुर गांव के समीप घटी। दरअसल, तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मिनी ट्रक में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही गुठनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे में मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरभौल मजरा हरदोई निवासी राम लाल के 28 वर्षीय पुत्र अम्बेद कुमार तथा रतनपुरा पाली निवासी शिरीष कुमार के 40 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं तीसरे व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाने ले आई।
रात तकरीबन 11:30 बजे हुआ हादसा
गुठनी मेहरौना मुख्य मार्ग पर श्रीकरपुर गांव के समीप रात के तकरीबन 11:30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद जोरदार आवाज हुई। जिससे लोग सहम गए। घटना के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़कों की तरफ भागे तो देखा कि ट्रक बूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जहां उनकी मौत हो गई थी।
टक्कर में तीनों लोगों की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस मिनी ट्रक चालक ने पीछे से दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मारी उस चालक समेत तीन लोगों की ट्रक में दबकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर मारने वाले ट्रक के परखच्चे तक उड़ गए।
No comments:
Post a Comment