मूसेवाला के पिता का दावा- 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था बिश्नोई गैंग', पुलिस को बताई हत्या से कुछ देर पहले की कहानी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 30 May 2022

मूसेवाला के पिता का दावा- 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था बिश्नोई गैंग', पुलिस को बताई हत्या से कुछ देर पहले की कहानी

 

Sidhu Moosewala Murder Case: मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने सिद्धू को कई बार धमकियां भेजी थीं.

Musewalas father claims- Bishnoi gang was threatening Sidhu for ransom

सिद्धू मूसेवाला

पंजाब के मशहूर सिंगर सिधू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में पुलिस (Punjab Police) ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज की है. पिता ने शिकायत में कहा है कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी. इसीलिए उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी भी रखी हुई थी.

हत्यारों ने थार पर चलाईं अंधाधुंध गोलियां- पिता

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि रविवार को मेरा बेटा अपने घर से दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी से निकला था. बुलेट प्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी और गनमैन वो साथ लेकर नहीं गया. मैं उसके पीछे पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था. रास्ते में मैने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा, जिसमें चार नौजवान सवार थे. मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफ़ेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतज़ार कर रही थी. उसमें भी चार नौजवान बैठे थे. जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची चारों हत्यारों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए- पिता

बलकौर सिंह ने आगे बताया, ''हत्यारे चंद मिनटों में फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वहां से फ़रार हो गए. मैंने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मैं अपने बेटे और उसकी गाड़ी में बैठे दोनों दोस्तों को मानसा के सरकारी अस्पताल ले गया, वहां मेरे बेटे की मौत हो गई.

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस

बता दें कि 27 साल के पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

No comments:

Post a Comment