दिल्ली में सोमवार को दोपहर बाद तेज बारिश और आंधी ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन जमकर कहर भी ढाया. पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. विजय चौक समेत कई चौराहों पर ट्रैफिक बूथ तक उखड़ गए. वहीं दिल्ली की कई इमारतों में लगे विंडो एसी भी उखड़कर वाहनों पर गिर गए. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. तेज बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों पर जाम भी लग गया और हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. इस दौरान दो लोगों की आंधी तूफान की वजह से जान भी चली गई.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार ‘‘भीषण’’ का तूफान आया है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सफदरजंग वेधशाला ने शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जबकि दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर 40 डिग्री तापमान था.
कई स्थानों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तस्वीर में देख सकते हैं कि पेड़ गिरने से गाड़ी का क्या हाल हुआ है.
सोमवार का आई तेज आंधी और तूफान के भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सड़कों पर लगे सीमेंटेड ट्रैफिक बूथ भी उखड़ कर दिर गए.
तेज आंधी-तूफान को बड़े-बड़े पेड़ भी नहीं झेल पाए और उखड़ कर सड़कों पर गिर गए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एनडीएमसी ने 101 स्थानो पर पेड़ गिरने की शिकायत दर्ज की.
हवा इतनी तेज थी कि संसद मार्ग पर एक इमारत में लगा एअर कंडीशनर गिर गया, जिससे कारों और ऑटो रिक्शा को नुकसान पहुंचा.
मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तेज आंधी-तूफान की वजह से पड़ोसी की बालकनी का एक हिस्से गिरने से एक 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. वहीं उत्तरी दिल्ली के अंगूरी बाग में 65 वर्षीय बसीर बाबा नाम के बेघर व्यक्ति पर पीपल का एक पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयीएक अन्य घटना में चांदनी चौक के कबूतर बाजार के समीप कार पर नीम का पेड़ गिरने के बाद उसमें एक साल के बच्चे समेत एक परिवार के तीन सदस्यों को बचाया गया.
सोमवार को आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पेड़ गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए. इस कारण अशोक रोड, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, केजी मार्ग, बाराखंबा रोड, सिकंदर रोड, सरदार पटेल मार्ग, शांति मार्ग सहित मिंटो रोड, रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड समेत दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो गया.
तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि सोमवार को आया आंधी-तूफान कितना जबरदस्त और भयानक था.
No comments:
Post a Comment