बाॅलीवुड की टाॅप मोस्ट काॅरिग्राफर और निर्देशक फराह खान ने करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
इस तस्वीर में फराह बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को अपनी गोद में बिठाई नजर आ रही हैं. जिससे यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो पा रहा है कि फराह खान ने करण की बर्थडे पार्टी में कैसी मस्ती की होगी.
इस ग्रुप फोटो में फराह बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, वाणी कपूर और डायना पेंटी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
वहीं एक और तस्वीर में फराह ने एक्ट्रेस तब्बू को अपनी गोद में बिठाए पोज देती नजर आ रही हैं
फराह इन तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर इतने दिनों बाद शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है.
फराह ने लिखा है ये तस्वीरें बयान करती हैं कि हम सब ने उस दिन करण के बर्थडे पार्टी के दिन क्या क्या किया. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि पार्टी ऑफ डिकेड, टू मच फन.
वहीं, फराह के इस मस्ताने भरे पोस्ट पर उनके चाहने वालों के अब भर भर के कमेंट आ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment