IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि उनके हिस्से कम ही मैच आए. इन्होंने पांच मैचों की पांच पारियों में 24 गेंद खेलकर 63 रन बनाए. यानी इनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 216.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. टिम ने 8 मैचों की 8 पारियों में 86 गेंद का सामना किया और 186 रन बनाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान यहां तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने इस सीजन के 16 मैचों की 8 पारियों में 44 गेंद पर 91 रन बनाए. इनका स्ट्राइक रेट 206.81 का रहा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
IPL के इस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने इस सीजन 183.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 180 गेंदों का सामना किया है और 330 रन बनाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट भी इस सीजन में 180 से ज्यादा है. इन्होंने 14 मैचों 240 गेंदों का सामना करते हुए 437 रन जड़े. लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 180.75 रहा. वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
No comments:
Post a Comment