IPL 2022: अगले सीजन नए कप्तान के साथ उतर सकती हैं ये टीमें, इस साल बेहद खराब रहा प्रदर्शन - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 31 May 2022

IPL 2022: अगले सीजन नए कप्तान के साथ उतर सकती हैं ये टीमें, इस साल बेहद खराब रहा प्रदर्शन

 

IPL के 15वें सीजन में नई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन जहां कुछ कप्तानों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ कैप्टन फीके साबित हुए. ऐसे में इन टीमों के कप्तान अगले सीजन में बदले जा सकते हैं.

ipl 2022 captains of these three ipl teams can change in next season

फोटो: आईपीएल

IPL 2023: आईपीएल का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने किया. इस साल जहां कुछ नई टीमों को प्रदर्शन शानदार रहा तो वहीं कुछ विजेता टीमें फीकी साबित हुईं. 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस जहां 10वें तो 4 बार की चैंपियन चेन्नई 9वें स्थान पर रही. वहीं नई फ्रेंचाइजी लखनऊ तीसरे और गुजरात पहले स्थान पर रही. इस सीजन जहां कुछ कप्तानों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ टीमें के कैप्टन फीके साबित हुए. ऐसे में इन टीमों के कप्तान अगले सीजन में बदले जा सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (Sunrisers Hyderabad, Kane Williamson)
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 में आठवें स्थान पर रही है. टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ ख़ास नहीं रहा है. खुद टीम के कप्तान केन विलियमसन भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि वह अगले सीजन हैदराबाद की कप्तानी करते हुए न दिखाई दें. इस कंडीशन में SRH अगले सीजन में एडेन मारक्रम और पूरन जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. 

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (Punjab Kings, Mayank Agarwal)
मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे लेकर उतरी टीम पंजाब ने इस सीजन कई धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदा. पंजाब के खिलाड़ियों ने इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और वह प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना सके. पॉइंट टेबल में पंजाब छठे पायदान पर रही. ऐसे में मयंक अग्रवाल की कप्तानी पर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं. आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल का बल्ले से प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में पंजाब की टीम उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है. 

कोलकाता नाइटराइडर्स- श्रेयस अय्यर (Kolkata Knight Riders, Shreyas Iyer)
आईपीएल 2022 में कोलकाता ने अपना कप्तान बदला पर टीम की किस्मत नहीं बदली. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही. कोलकाता ने 14 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की. ऐसे में अगले सीजन में केकेआर अपना कप्तान बदल सकती है.

No comments:

Post a Comment