IPL 2022: अहमदाबाद की सड़कों पर गुजरात टाइटंस की विजयी परेड, आज मुंबई में भी होगी पार्टी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 31 May 2022

IPL 2022: अहमदाबाद की सड़कों पर गुजरात टाइटंस की विजयी परेड, आज मुंबई में भी होगी पार्टी

 

IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस की पूरी स्क्वॉड सोमवार शाम को अहमदाबाद की सड़कों पर उतरी.


Gujarat Titans Victory Parade: IPL ट्रॉफी जीतने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में देर तक जश्न और फिर होटल में धूम-मस्ती के बाद सोमवार शाम को गुजरात की पूरी स्क्वाड अहमदाबाद (Ahmedabad) की सड़कों पर नजर आई. ओपन टॉप बस में गुजरात के खिलाड़ी IPL ट्रॉफी के साथ विजयी परेड में शरीक हुए. इस बीच सड़कों पर हजारों की तादाद में फैंस (Gujarat Titans Fans) मौजूद रहे. गुजरात टाइटंस का यह जश्न फिलहाल यहीं नहीं थमा है. आज शाम गुजरात टाइटंस की मुंबई में भी एक पार्टी होगी.

ऐसी रही विजयी परेड
गुजरात टाइटंस की ओर से अपनी स्क्वाड की इस विजयी परेड के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. इसी के साथ गुजरात टीम के कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर इस जश्न से जुड़ी पोस्ट की हैं. इन फोटो और वीडियो में गुजरात टाइटंस अपनी जर्सी के रंग में रंगी एक ओपन बस पर सवार हैं. हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल समेत सभी गुजरात के खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य इस दौरान सड़कों पर खड़े अपने फैंस का अभिवादन स्वीकारते नजर आते हैं.

आज मुंबई में होगी पार्टी
सोमवार शाम अहमदाबाद की सड़कों पर विजयी परेड निकालने के बाद गुजरात टाइटंस आज रात मुंबई में होगी. यहां टीम के ऑनर फर्म की ओर से खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए पार्टी दी जाएगी. ब्रिटिश इक्विटी एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म 'सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स' गुजरात टीम की मालिक है. नीलामी में इस फर्म में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5,625 करोड़ में खरीदा था.


No comments:

Post a Comment