Karnataka: कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने बार फिर राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि भगवा झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बन जाएगा.
![Karnataka: BJP नेता केएस ईश्वरप्पा फिर बोले- एक दिन RSS का झंडा बनेगा नेशनल फ्लैग Karnataka bjp leader and former minister KS Eshwarappa said saffron flag will become national flag some day](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/51efb3084608fbd7da51ec18e90f891d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा
KS Eshwarappa On National Flag: बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने फिर एक बार ये दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है कि भविष्य में तिरंगे (Tiranga) की जगह भगवा झंडा (Saffron Flag) राष्ट्रीय ध्वज बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवा के प्रति सम्मान की शुरुआत न तो कल से हुई है और न ही आज, हजारों साल से इसका सम्मान किया जाता रहा है. भगवा झंडा त्याग की निशानी है. आरएसएस का झंडा (RSS Flag) किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें इसमें कोई शक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि बलिदान की भावना को लाने के लिए RSS भगवा ध्वज को सामने रखकर पूजा करता है. संविधान के अनुसार तिरंगा राष्ट्र ध्वज है और तिरंगे को जो सम्मान देना चाहिए वह हम देते हैं.
पहले भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि, इससे पहले भी बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा के एक बयान को लेकर विवाद हुआ था. फरवरी में कर्नाटक विधानसभा में ईश्वरप्पा की टिप्पणी पर भारी हंगामा हुआ था. तब उन्होंने कहा था कि एक दिन लाल किले पर भगवा झंडा फहराया जाएगा. हम हर जगह भगवा झंडा फहराएंगे. आज नहीं तो कल भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा.
भ्रष्टाचार के आरोप में किए गए थे बर्खास्त
इसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नेतृत्व में विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. इस बयान पर विपक्ष ने विधानसभा (Karnataka Assembly) और सड़कों पर विरोध प्रदर्शनों किए गए थे. बता दें कि, ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले एक ठेकेदार की मौत के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दे डाला है. अब देखना होगा कि इस पर विपक्ष किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया देता है.
No comments:
Post a Comment