Longest Train Routes in India: भारत देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क (Rail Network in India) हैं. ऐसे में देश में कई ऐसे रेल रूट्स हैं जो बेहद लंबे हैं. आज हम आपको ऐसे रेल रूट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सफर करने में यात्रियों को 80 घंटे तक का समय लगता है. तो चलिए हम आपको भारत के सबसे लंबे ट्रेन रूट्स के बारे में बताने वाले हैं. (PC: Freepik)
असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी को जाने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत के सबसे लंबे रूट्स वाली ट्रेनों में शामिल हैं. ट्रेन पूरी यात्रा में करीब 30 स्टेशनों पर रुकते हुए 4273 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें करीब 80 घंटे का समय लगता है. (PC: Freepik)
कन्याकुमारी से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express) कुल 12 राज्यों को पार करते हुए और 3,785 किलोमीटर का सफर तर करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचती है. इस पूरी यात्रा में 73 घंटे का सफर तय करना पड़ता है.(PC: Freepik)
केरल के तिरुवनंतपुरम से चलकर असम के सिलचर को जाने वाली ट्रेन तिरुवनंतपुरम-सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Thiruvananthapuram Silchar Superfast Express) कुल 54 स्टेशनों पर रुकते हुए और 3,932 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचती है. इस सफर को पूरा करने में ट्रेन को 76 घंटे 35 मिनट का समय लगता है. (PC: Pixabay)
पंजाब के अमृतसर से चलकर कोचुवेली तिरुवनंतपुरम को जाने वाली ट्रेन अमृतसर कोचुवेली एक्सप्रेस (Amritsar Kochuveli Express) हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेन हैं. यह कुल 3,597 किलोमीटर का सफर तय करके 57 घंटे में सफर को पूरा करती है. यह कुल 7 राज्यों से होकर गुजरती है. (PC: Pixabay)
अगरतला से बेंगलुरु कैंटोनमेंट जाने वाली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस (Agartala to Bengaluru Cantonment Humsafar Express) कुल 3,570 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचती है. यह हफ्ते में दो बार मंगलवार और शनिवार को ही चलती है. यह आपने पूरे सफर में 28 स्टेशनों पर रूकती है. इस पूरे सफर को पूरा करने में कुल 64 घंटे का समय लग जाता है. (PC: Freepik)
No comments:
Post a Comment