हिंदी फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म खतरा (डेंजर्स) में अपनी अदाकारा का जलवा बिखरने वाली नैना गांगुली को भला कौन भूल सकता है.

इस मूवी में नैना गांगुली ने एक्ट्रेस अप्सरा रानी के साथ लेस्बियन का रोल अदा किया था. डेंजर्स फिल्म में नैना के बोल्ड सीन खूब चर्चा में रहे थे.

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस नैना गांगुली आए दिन अपनी हॉट फोटो-वीडियो से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

लगभग 1 मिलियन के करीब इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाली नैना गांगुली के इन हॉट लुक वाली तस्वीरों का फैन्स को काफी इंतजार रहता है. साथ ही वह नैना कि इन पोस्ट को काफी पसंद करते हैं.

वहीं अगर बात करें नैना गांगुली के फिल्मी करियर की, तो साल 2017 में 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' से नैना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसके बाद से नैना गांगुली ने साल 2020 में आई चरित्रहीन जैसी कई वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है.

खासतौर पर नैना गांगुली ने तेलुगू सिनेमा में अपनी काफी छाप छोड़ी है. इतना ही नहीं नैना का नाम साउथ मोस्ट हॉटेस्ट एक्ट्रेस में भी शुमार है.
No comments:
Post a Comment