
विश्व के सबसे बड़े फिल्मी पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए किसी फिल्म का चुना जाना ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है.

इस कड़ी में बॉलीवुड की चुनिंदा तीन फिल्में ऐसी रही हैं जिनको ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मूवी के लिए नोमिनेट किया जा चुका है. हालांकि इन तीनों फिल्मों से एक भी इस प्राइज को नहीं जीत सकी.

सबसे पहले इस लिस्ट में नाम आता है सन 1957 में रिलीज हुई दिवंगत एक्ट्रेस नुतन और एक्टर सुनील दत्त की फिल्म मदर इंडिया का. इस सुपरहिट फिल्म को 1958 में इस अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया.

इसके बाद 1988 में रिलीज हुई फिल्म सलाम बाम्बे को इस सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड में चुना गया. हालांकि यह फिल्म इस अवॉर्ड को जीतने में असफल रही. लेकिन डायरेक्टर मीरा नायर की इस फिल्म ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उन 1000 फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया था, जिन्हें सर्वकालिक महानतम फिल्मों की लिस्ट के लिए चुना गया था.

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान की फिल्म बॉलीवुड की वह आखिरी फिल्म थी, जिसका चयन ऑस्कर अवॉर्ड के लिए किया गया. भारतीय सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने वाली यह फिल्म आस्कर में नाकाम रही.

हालांकि ऑस्कर 2022 के लिए हर बार की तरह इस बार भी करीब 14 बॉलीवुड फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें एक्टर विक्की कौशल की मूवी सरदार उधम सिंह भी शामिल है.

उधम सिंह के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म शेरनी को इस सूची के आधार पर ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है.
No comments:
Post a Comment