इस हादसे में यात्री को मामूली चोंट आई है. यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं ये घटना की पूरी वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई.
Passenger Life Save: प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. एक यात्री ट्रेन (Train) से नीचे गिरने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. लेकिन गनीमत रही कि वहां पास में ही मौजूद जीआरपी के जवानों ने चुस्ती दिखाते हुए यात्री को सकुशल बचा लिया. इस हादसे में यात्री को मामूली चोंट आई है. यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं ये घटना की ये पूरी वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये घटना दोपहर में प्रयागराज स्टेशन पर उस वक्त हुई जब झारखंड का रहने वाला एक आदमी प्रयागराज से मुंबई की ओर जा रहा था. ट्रेन दोपहर के समय छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी. लेकिन इससे पहले की ट्रेन स्टेशन छोड़ती तभी एस-6 दरवाजे पर लटका एक यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया.
जीआरपी जवानों ने बचाई जान
जिस समय यात्री ट्रेन से नीचे गिरा तो उसे गिरते हुए जीआरपी के दो जवान रामू यादव और विजेंद्र यादव ने देख लिया. दोनों जवानों ने बिना समय गवाएं यात्री को ट्रेन के अंदर जाने से पहले ही उसे बाहर खींच कर उसकी जान बचा ली. यात्री ने जीआरपी जवानों का धन्यवाद किया.
आपको बता दें कि अकसर इस तरह के हादसे रेलवे प्लेटफॉर्म में देखने को मिलते हैं. दो महीने पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान ट्रेन से गिर जाता है. तभी वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल का जवान यात्री की जान बचा लेता है.
No comments:
Post a Comment