पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ अज्ञात बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की 7 गोली मारकर हत्या कर दी.
ये पहली बार नहीं हैं जब पंजाब में किसी कलाकार पर इस प्रकार से जानलेवा हमला किया गया हो. इससे पहले भी कई पंजाबी सिंगर्स देश और देश के बाहर हमले का शिकार हो चुके हैं.
इनमें सबसे पहला नाम एक समय पर सिद्धू के बेहद करीबी दोस्त रहे और सिंगर करण औजला का नाम है. करण औजला पर कनाडा में जानलेवा हमला किया गया था.
हालांकि गनीमत रही कि इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. सिद्धू की ही तरह एक गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इससे पहले पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर भी मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था.
हालांकि परमीश वर्मा की किस्मत अच्छी रही और गोली उनके पैर में लगी. इस हमले की भी जिम्मेदारी एक गिरोह ने ली थी.
पंजाब के जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा पर उनके कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ था. हालांकि इसे जानलेवा हमला नहीं कहा जा सकता.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु रंधावा पर उस समय हमला किया गया था जब वे वैंकूवर में क्वीन एलिजाबेथ थिएटर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. गायक के सिर के पीछे से मारा गया था जब वह थिएटर से बाहर निकल रहे थे.
पंजाबी सिंगर नेत्रम उर्फ आर नेत पर हमला हुआ था. सिंगर ने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी थी और मामला भी दर्ज करवाया था.
पुलिस ने इस मामले में हमलावरों की पहचान भी कर ली थी और उनपर मटौर थाना में आईपीसी की धारा 323, 452, 506, 149 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इस हमले को भी जानलेवा नहीं कहा जा सकता.
No comments:
Post a Comment