'दुनिया क्या सोचती है ये मायने नहीं रखता', फाइनल में राजस्थान की हार पर इमोशनल हुए Riyan Parag - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 31 May 2022

'दुनिया क्या सोचती है ये मायने नहीं रखता', फाइनल में राजस्थान की हार पर इमोशनल हुए Riyan Parag

IPL 2022: रियान पराग भी फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं सीरीज के दौरान अपनी कुछ हरकतों के चलते रियान को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.Riyan Parag said this after the defeat of Rajasthan Royals in the final match

Indian Premier League: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का विजेता अब मिल चुका है. फाइनल मुकाबले में गुजरात (GT) ने राजस्थान (RR) को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस हार के साथ ही राजस्थान का फिर से चैंपियन बनने का सपना टूट गया. राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टीम फाइनल हार गई हो पर भविष्य अच्छा है.

ट्रोल हुए थे रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि फाइनल मुकाबले में टीम अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गई और बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. रियान पराग भी फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं सीरीज के दौरान अपनी कुछ हरकतों के चलते रियान को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. 

फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते
राजस्थान की हार के बाद सोशल मीडिया पर की अपनी पोस्ट में रियान ने कहा कि उन्हें इस बारे में चिंता नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं क्योंकि वह मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. रियान पराग ने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कभी-कभी आप बस इतना कर सकते हैं कि पीछे मुड़कर देखें और मुस्कुराएं. मुस्कुराइए क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है. मुस्कुराइए क्योंकि जब आप हर रात सोते हैं, यह जानते हुए कि आपने अपना 100% दिया है, तो यह हमेशा अच्छा रहेगा.

कुछ यादगार शुरुआत है
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह हमारी कल की रात नहीं थी लेकिन यह निश्चित रूप से कुछ यादगार की शुरुआत है. मुस्कान को मत छोड़ो क्योंकि हम आपका कल नहीं बना सके लेकिन मुस्कुराओ क्योंकि हम निश्चित रूप से एक दिन आपके कल का हिस्सा होंगे. तब तक, रुको और हल्ला बोल!

 

आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में रियान पराग का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, हालांकि उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची. आईपीएल के 15वें सीजन में रियान पराग ने 17 मुकाबलों में 16.63 की औसत से 183 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया.

No comments:

Post a Comment