पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खबरों के मुताबिक 28 वर्षीय इस गायक को एक गैंगस्टर की ओर से जान से मारने की धमकी दी थी. इससे पहले आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का पूरा करियर काफी विवादों में भी रहा था.
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. इनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव में हुआ था. साथ ही अपने इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. बाद में सिद्धू कनाडा के ब्रेम्पटन में रहने लगे.
सिद्धू मूसेवाला ने एक गाना बनाया था. जिसका नाम पंजाब- माय मदरलैंड था. इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. दरअसल खबरों के अनुसार इस गाने के कारण सिद्धू मूसेवाला पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने इस सान्ग में खालिस्तान की प्रशंसा की थी. ऐसा माना जाता है कि इसी गाने में सिद्धू ने खालिस्तान के समर्थक भरपूर सिंह बलबीर की साल 1980 वाले भाषण को भी दर्शाया. कई सारी मीडिया रिपोट्स के तहत यह दावा किया गया था.
गायकी और फिल्मों के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला का नाता राजनीति से भी रहा था. सिद्धू ने 2022 में पंजाब के असेंबली इलेक्शन में भाग लिया था. तो वहीं दो पिछले महीने उनका एक गाना स्केपगोट रिलीज किया गया था. जिसमें वह अपनी हार के लिए जनता को दोषी बताते हुए नजर आए थे. इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ था.
कोविड 2020 के काल के समय फायरिंग रेंज पर सिद्धू मूसेवाला का एके-47 बंदूक के साथ फायरिंग करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हुआ था. इसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में इसी मुद्दे को जताते हुए उन्होंने एके-47 वाला गाना बनाया था.
सिद्धू मूसेवाला को इस गाने से सबसे अधिक पहचान उनके सुपर हिट सांग सो हाई से मिली थी. इस गाने के यूट्यूब पर 477 मिलियन ब्यूज हैं. बता दें कि यही वो गाना था, जिसकी वजह से सिद्धू सुपरस्टार बने.
कॉलेज के दिनों से गायकी शौक सिद्धू मूसेवाला को रहा. अपने कॉलेज के समय में वह गाना लिखना और गाना का पूरा प्रयास करते थे. इस दौरान उन्होंने कई गाने कॉलेज में भी शूट किए.
सिद्धू मूसेवाला ने एक लेखक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. दरअसल उन्होंने सबसे पहला गाना लाइसेन्स लिखा जिसे पंजाबी सिंगर निंजा ने गाया था.
गायकी के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला ने अदाकारी में जौहर अजमाया था. साल 2019 में पंजाबी फिल्म तेरी मेरी जोड़ी और उसके बाद उन्होंने अगली फिल्म गुनाह की थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला आखिरी बार फिल्म जट्टां दां मुंडा गांव लगया में नजर आए थे.
अपने गानों में बंदूक और हिंसा बढ़ा चढ़ा कर दिखाने वाले सिद्धू मूसेवाला को अक्सर इसको लेकर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता था. जिसके लिए काफी बार उनके नाम पर एफआईआर लिखी गई थी.
No comments:
Post a Comment