पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के बेहद करीब थे और अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते रहते थे.
मौत से भी कुछ दिन पहले सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं थी.
सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां को डेडीकेट करते हुए एक गाना भी गाया था. जिसका टाइटल 'डियर मम्मा' है. इस गीत के लिरिक्स में सिद्धू का उनकी मां के प्रति प्यार साफ महसूस किया जा सकता है.
सिद्धू ने अपनी मां चरण कौर के जन्मदिन पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, ''कदे सूरज वांगू तपदा, कदे शांत सवेरे वर्गा हां, मां मैंनू लगदा रहदा मैं जमा तेरे वरगा हां. लव यू मां हैप्पी बर्थडे मां.''
इससे पहले सिद्धू ने ये तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, ''कभी बिजली चमकती है तो कभी अंधेरा, मुझे लगता है कि मैं तुम्हारे जैसा हूं, हैप्पी बर्थडे मां लव यू.''
आपको बता दें कि मूसेवाला ने 20 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी शुरुआत की थी. वह मूल रूप से मूसा गांव के थे.
No comments:
Post a Comment