सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. अभिनय करियर शुरू करने से पहले वह एक जानी-मानी मॉडल भी थीं. उन्हें मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा एक और मामले में वह हुनरमंद हैं. आज इस हसीना के 30वें जन्मदिन (Sobhita Dhulipala Birthday) पर बताते हैं आपको उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें..
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/acd9d2bf0dafb8d85464ed5cee82c957a3961.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आंध्र प्रदेश की रहने वाली सोभिता धुलिपाला यूं तो हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मुंबई का रुख भी किया. हालांकि, इसी के साथ उनमें डांसिंग का भी हुनर है.
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/f13f2fb1e8b90faefd408da8936ebc7cbc226.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सोभिता धुलिपाला एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर (Sobhita Classical dancer) हैं. उन्होंने भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी भी सीखा है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/2ca3fc6ed36545c11d28bd11961624de4ba65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सोभिता धूलिपाला एक भारतीय सुपरमॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं. उन्होंने साल 2013 में मिस अर्थ इंडिया खिताब जीता था.
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/f31b79803a28f8269eac68f430193c9341129.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सोभिता मिस इको ब्यूटी, मिस टैलेंट जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह किंगफिशर बिकिनी कैलेंडर साल 2014 में भी नजर आ चुकी हैं.
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/7032a24229496854a5bda47e48762701c9237.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सोभिता ने अपने करियर की शुरुआत 'रमन राघव 2.0' से की थी. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. सोभिता फिल्म 'कालाकांदी' और 'शेफ' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सोभिता 'मेड इन हेवेन' और 'बार्ड ऑफ ब्लड' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
![Sobhita Dhulipala Birthday: मल्टी टैलेंटेड हैं सोभिता धुलिपाला, एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा इस चीज का भी है हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/ca08cf127a0be830d774519076deb4d65c6d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
सोभिता जल्द ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) में नजर आएंगी.
No comments:
Post a Comment