बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर रही है.
प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की लाडली अंशुला अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिटनेस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में, अंशुला कपूर ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वह येलो कलर के को-ऑर्ड से में नजर आ रही हैं और मुंह पर मास्क लगाया हुआ है.
यूं तो स्टार किड बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया है.
इससे पहले, अंशुला ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन वास्तव में हैरान करने वाला था. पेस्टल ग्रीन शर्ट और व्हाइट पैंट में वह किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं.
कुछ समय पहले अंशुला ने वर्क आउट करते समय अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि, उनका स्वास्थ्य शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा नहीं था और उन्हें अंदर ही अंदर कुछ खा रहा था, इसलिए उन्होंने अपने हेल्थ पर ध्यान देना शुरू किया.
No comments:
Post a Comment