Bhojpuri News: काली साड़ी पहने Mohini Ghosh ने उड़ाया गर्दा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 6 June 2022

Bhojpuri News: काली साड़ी पहने Mohini Ghosh ने उड़ाया गर्दा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

 

Bhojpuri Song: मोहिनी घोष सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर फैंस के दिलों को अपने इशारों पर नचा रही हैं. उनकी ये नई वीडियो भी कुछ ही घंटो में धमाल भी मचा रही है.

Mohini Ghosh Bhojpuri Hot Video: बेहद कम वक्त में मोहिनी घोष ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri) में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. मोहिनी घोष (Mohini Ghosh) की कातिल अदाएं फैंस के दिलों को घायल करने में हमेशा से ही कामयाब रही हैं. एक्ट्रेस की दमदार अदाकारी और बलखाती अदाएं हमेशा से ही दर्शकों की पहली पसंद बनकर उभरी हैं. मोहिनी घोष सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर फैंस के दिलों को अपने इशारों पर नचा रही हैं. उनकी ये नई वीडियो भी कुछ ही घंटो में धमाल भी मचा रही है. मोहिनी घोष अपनी नई वीडियो में काली साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं.

काली साड़ी पहनकर मोहिनी घोष ने बंद कमरे लटके झटके मारे हैं. छम्मा छम्मा पर कमर ठुमकाते हुए मोहिनी घोष ने महफिल की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं. खुले बालों में मोहिनी घोष की बलखाती अदाओं पर फैंस लट्टू हुए जा रहे हैं.

मोहिनी घोष की ये वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो चुकी है. इस रील पर लाखों व्यूज देखने को मिल रहे हैं. मोहिनी घोष के फैंस उनकी इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बौछार करते दिख रहे हैं. अपनी चढ़ती जवानी से फैंस के दिलों को धड़काते हुए मोहिनी ने कोहराम मचा डाला है. मोहिनी घोष अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी ऐसी ही हसीन वीडियो शेयर करती दिखती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर मोहिनी के 191k फॉलोअर्स हो चुके हैं.

No comments:

Post a Comment