Boat Earbuds : Boat के दमदार साउंड वाले नए Earbuds लॉन्च, कीमत 1500 रुपये से है कम - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 11 June 2022

Boat Earbuds : Boat के दमदार साउंड वाले नए Earbuds लॉन्च, कीमत 1500 रुपये से है कम

 

Boat New Earbuds : Boat ने ग्राहकों के लिए नए बजट गेमिंग TWS Earbuds को लॉन्च किया है. कम बजट में नए बड्स की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए Boat Airdopes 191G को market में उतारा गया है

Boat Latest Earbuds Launch : Boat के लेटेस्ट Boat Earbuds गेमिंग लवर्स (Gaming Lovers) की जरूरत को ध्यान में रखते लॉन्च किए गए हैं जो 65ms लो-लेटेंसी ऑफर करते हैं. इनकी खासियत यह है कि यह ट्रांसपेरेंट डिजाइन में बनाए गए हैं. ग्राहकों को इन बड्स के साथ वॉटर-रेसिंस्टेंस रेटिंग, लंबी बैटरी लाइफ और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं.

Boat Airdopes 191G TWS की भारत में कीमत

बोट एयरडॉप्स 191जी की कीमत 1,499 रुपये है. इन बड्स की बिक्री बोट कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कर रही है. कलर वेरिएंट्स की बात करें तो यह डिवाइस को ब्लू, ब्लैक, रेड और ग्रे रंग में उपलब्ध है.

Boat Airdopes 191G TWS के फीचर

फीचर की बात की जाए तो, Boat Airdopes 191G TWS को 6mm ड्राइवर सेटअप और बोट सिग्नेचर साउंड के साथ लॉन्च किया गया है जो थंपिंग बेस ऑफर करेंगी. इन TWS में सबसे बड़ी खूबी लो-लेटेंसी मोड है. बैटरी बैकअप बात करें, तो बड्स सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलेंगे और केस के साथ आपको 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि केस 400mAh की बैटरी से पैक्ड है.
अन्य फीचर्स की बात करें तो ENx टेक्नोलॉजी के साथ नॉइस-फ्री कॉल्स के लिए आपको क्वाड माइक सेटअप मिल रहा है. इसके अलावा इंस्टा वेक एंड पेयर फीचर, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट की बात करें तो गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्सेंट इसके साथ मिल रहा है.

No comments:

Post a Comment