Chittorgarh Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 1 June 2022

Chittorgarh Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

 

Chittorgarh Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक पूर्व पार्षद के बेटे पर देर रात दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियारों से शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया है.

Chittorgarh Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व पार्षद के बेटे पर कुछ लोगों ने देर रात हमला कर दिया. हमलावरों ने शख्स पर धारदार हथियारों से हमला किया. इस हमले में शख्स की मौत हो गई. शख्स की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

सुभाष चौक इलाके का है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक इलाके का है. इलाके के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे राकेश उर्फ रतन सोनी पर देर रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. बताया जा रहा है कि शख्स पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया था. देर रात शख्स की हत्या के बाद सुभाष चौक में सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए.

दो आरोपियों को किया गया डिटेन

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 31 मई की रात को हुई हत्या के मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को डिटेन कर लिया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस द्वारा गश्त और  निगरानी जारी है.

No comments:

Post a Comment