Terrorism in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों को ऑल आउट कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. सेना, केंद्रीय पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर पिछले 24 घंटे में 4 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों को ऑल आउट कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. सेना, केंद्रीय पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर पिछले 24 घंटे में 4 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है.
आतंकियों के पास से मिले गोला-बारूद
इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है, जिसमें एके-56, ग्रेनेड शामिल है. मारे गए 4 आतंकियों में से 3 पाकिस्तानी थे. जबकि एक की शिनाख्त की जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह पिछले 15 दिन में दो बैठक कर चुके हैं. 3 जून की बैठक में अमित शाह ने सभी एजेंसियों और सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने वाले आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढकर मारने के निर्देश दिए थे.
Army, Central Police Force, Jammu & Kashmir Police & security agencies carried out a simultaneous operation & killed 4 terrorists, 3 from Pakistan & one is being identified, in the last 24 hours; AK-56, grenades & a huge amount of ammunition recovered: Home Ministry pic.twitter.com/3AviUlwwW0
— ANI (@ANI) June 7, 2022
शाह ने की थी हाई लेवल बैठक
कश्मीर की शांति भंग करने के लिए बीते दिनों आतंकियों ने निर्दोष लोगों को टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था. इसके बाद वहां खौफ पसर गया था. कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन की धमकी भी दी थी. इसके बाद गृह मंत्री ने दिल्ली में हाई लेवल बैठक बुलाई और नए सिरे से रणनीति बनने और आतंकियों को घेरने के निर्देश दिए. इसके बाद मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों का सुरक्षा बलों ने 24 घंटों के भीतर सफाया कर दिया.
आतंकियों ने की थी टारगेट किलिंग
प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नियुक्त किए गए राहुल भट की हत्या के बाद से कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बडगाम जिले के चदूरा में 12 मई को भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अलग-अलग घटनाओं में कश्मीर में एक बैंककर्मी एवं ईंट भट्टा मजदूर की हत्या कर दी गई थी जबकि एक अन्य मजदूर को घायल कर दिया गया था.
एक मई के बाद से कश्मीर में बैंककर्मी की हत्या नौंवी और श्रमिक की हत्या चुनिंदा ढंग से की गई दसवीं हत्या थी. मई के आखिरी हफ्ते में कुलगाम में आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक टीचर की गोली मारकर हत्या की गई थी. 18 मई को बारामूला में आतंकवादी शराब की एक दुकान में घुस गए थे और उन्होंने बम फेंककर एक शख्स को मार डाला था और तीन अन्य को घायल कर दिया था. श्रीनगर में 24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्लाह की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या की गई थी. जबकि उसके दो दिन बाद ही बडगाम में अमरीन भट्ट को मौत के घाट उतार दिया गया था.
No comments:
Post a Comment