Exclusive: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 'राहुल अपनी पार्टी के दुश्मन' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 11 June 2022

Exclusive: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 'राहुल अपनी पार्टी के दुश्मन'

 एबीपी के खास कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा टिकट कई तीखे सवालों के जवाब दिए.

एबीपी के खास कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा टिकट  कई तीखे सवालों के जवाब दिए. 

सवाल : आजकल आप क्या कर रहे हैं ?
जवाब: मैं सियासत और सामाजिक कार्यों में व्यस्त हूं. मैं ज्यादातक दस्तकार, शिल्पकार और अपने देश की स्वदेशी विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की तरफ काम कर रहा हूं. कैसी ये विरासत स्वदेशी से स्वालंबन की ओर बढ़ सके इस पर काम कर रहा हूं. 

सवाल: बीजेपी ने राज्यसभा में दोबारा मौका क्यों नहीं दिया ?
जवाब: 'सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी वक्त के इंतहा और भी हैं'. फिक्र करने की कोई बात नहीं है. पार्टी का जो भी निर्णय होता है वो बेहतरी के लिए होता है. 

सवाल: रामपुर से चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे या टिकट नहीं दिया गया ?
जवाब:  रामपुर से चुनाव लड़ने की खबरें अखबारी बातें हैं. ये मैं सिर्फ मीडिया में ही सुना है. मेरी न ही ऐसी कोई इच्छा है और न ही कोई अपेक्षा है.

सवाल: आपने पार्टी आलाकमान से अपनी भूमिका के बारे में पूछा ?
जवाब: पार्टी पूछकर रोल नहीं देती है. मैं पिछले 17 सालों से सियासत में हूं.  मैंने चुनाव लड़ा, जीता, हारा. जिस समय भी जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी वो मैंने पूरी की है. 

सवाल: क्या पार्टी आपके महत्व को समझ नहीं पाई?
जवाब: नहीं पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. मैं आशावादी व्यक्ति हूं. अभी जो कुछ होगा वो बेहतर होगा. 

सवाल: क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे ?
जवाब: राष्ट्रपति पद के लिए नहीं सोचा है. ये जिम्मेदारियां अलग अलग लोगों के लिए बनी हुई हैं.

 

No comments:

Post a Comment