Hapur factory explosion: यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत; CM योगी ने जताया दुख - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 5 June 2022

Hapur factory explosion: यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत; CM योगी ने जताया दुख

Hapur factory explosion:  यूपी के हापुड़ में एक चौंका देने वाला हादसा सामने आया है. केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए है.

Hapur factory explosion: यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत; CM योगी ने जताया दुख

Hapur factory explosion: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है. हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गये. मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

कई फैक्ट्रियों की छतें उड़ीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला. पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई.

12 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गये. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.

No comments:

Post a Comment