​​HP TET 2022: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 11 June 2022

​​HP TET 2022: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

​HP TET 2022 Registration: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है.

HP TET 2022 Registration Begins: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 1 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट  hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तारीख निकल जाने पर उम्मीदवार 2 से 4 जुलाई 2022 तक 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और सब-कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये तय किया गया है. वहीं, ओबीसी/एसटी/एससी/पीएचएच श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.

आवेदन सुधार के लिए मिलेगा समय
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 5 जुलाई से 7 जुलाई रात 11:59:00 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए तीन दिन का समय प्रदान किया जाएगा.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर उपलब्ध 'एचपी टीईटी 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब उम्मीदवार 'रजिस्टर टैब' पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें.
  • चरण 4: इसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
  • चरण 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • चरण 6: अंत में आवेदक भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

No comments:

Post a Comment