अबू धाबी में इस साल आइफा अवॉर्ड समारोह बड़े स्तर पर आयोजित हो रहा है. इस बार बड़े सितारे शो में शिरकत कर रहे हैं. आइफा से पहले होने वाले आइफा रॉक्स में भी शाहिद कपूर और बॉबी देओल समेत कई सितारे पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल यानी आईफा 2022 (IIFA 2022) का आयोजन चल रहा है. हिंदी सिनेमा जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में ग्रीन कार्पेट पर फिल्मी सितारों का मेला लगा रहा. जिसके आधार पर आप कबीर सिंह सुपरस्टार एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को देख सकते हैं. शाहिद लंबे समय से आईफा में शिरकत कर रहे हैं और कई बार उन्होंने इस अवॉर्ड शो को होस्ट भी किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहिद कपूर के अलावा आप बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार बॉबी देओल को आईफा 2022 के ग्रीन कार्पेट पर देख सकते हैं. इन दिनों आश्रम वेब सीरीज से धूम मचाने वाले बॉबी देओल अब आईफा में भी कमाल करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऑस्कर और ग्रेमी अवॉर्ड विनर बॉलीवुड सिंगर ए आर रहमान को भला आईफा से कैसे दूर रखा जा सकता है. ग्रीन कार्पेट पर बीते रात रहमान ब्लू शूट में काफी जच रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपने गानों से फैन्स का दिल जीतने वाले पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Ranhawa) भी आपको आईफा 2022 (IIFA 2022) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इतन ही नहीं गुरु इस अवॉर्ड शो में परफॉर्मेस भी देंगें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मनीष पॉल आईफा में हमेशा अपनी दमदार होस्टिंग के लिए विख्यात हैं. ऐसे में आईफा 22वें संस्करण में भी मनीष अपनी एंकरिंग से सबका दिल जरूर जीतेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने भी इस बार आईफा 2022 में शिरकत की है. पिंक कलर के सूट में टाइगर का लुक बेहद शानदार लग रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक फरदीन खान भी आईफा 2022 के दौरान नजर आए. लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे फरदीन जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शुक्रवार को आईफा 2022 के ग्रीन कार्पेट के दौरान फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) भी आपको दिखाई देंगे. डैपर लुक में हनी सिंह ने इस दौरान महफिल लूट ली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
No comments:
Post a Comment