बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आईफा 2022 (IIFA 2022) इन दिनों अबू धाबी में जारी है. जिसके तहत आईफा में शिरकत करने वाले बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ है. इस दौरान आईफा 2022 से बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि खुले मिजाज की सारा अली खान पैपराजी के सामने हाथ जोड़ती और खिलखिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. अक्सर सारा इसी अंदाज में नजर आती है. जोकि फैन्स को काफी पसंद आता है.
बीते रात ग्रीन कार्पेट के दौरान सारा अली खान की ये तस्वीरों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. अपने फैशन सेंस से सबका दिल जीतने वाली सारा इस बार भी अपनी खूबसूरती का जादू बिखरने में कामयाब रही हैं.
मालूम हो कि सारा अली खान आईफा 2022 के बाद अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयारी करेंगी. दरअसल सारा अगली फिल्म में सुपरस्टार एक्टर विक्की कौशल के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगी.
आईफा 2022 से सामने आईं इन लेटेस्ट फोटो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर हॉट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं. इतना ही नहीं इस लुक में सारा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं.
सारा अली खान के बाद आप बॉलीवुड की एक और उभरती अदाकारा अनन्या पांडे को आईफा 2022 के ग्रीन कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखरते हुए देख सकते हैं.
हिंदी सिनेमा जगत दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने आईफा 2022 में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर्स से सबका ध्यान खींचा है. हर तरफ अनन्या के इन फोटो की जमकर तारीफ हो रही है.
अनन्या पांडे की तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईफा के 22वें संस्करण में वह अपने लुक से हर किसी का दिल जीतना चाह रही है. सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की ये लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि पति पत्नि और वो की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए यह पहला या दूसरा आईफा अवॉर्ड समारोह है. दरअसल कोविड 19 की वजह से आईफा अवार्ड पिछले 2-3 सालों से आयोजित नहीं किया गया था.
आईफा 2022 में छाप छोड़ने वाली अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म में साउथ सुपरस्टार एक्टर विजय देवरकोड़ा के साथ फिल्म लाइगर में धमाल मचाती हुईं दिखाई देंगी.
No comments:
Post a Comment