अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA) से एक के बाद एक तमाम सितारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सलमान खान ने जहां अपने दबंग अंदाज से महफिल लूटी तो वहीं अर्जुन रामपाल भी सूट-बूट के साथ डैशिंग लुक में नजर आए.
अर्जुन रामपाल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स भी इस समारोह में उनके साथ पहुंचीं जहां सलमान खान से दोनों ने मुलाकात की.
हालांकि अर्जुन रामपाल जहां सलमान खान से गले मिलते दिखाई दिए तो वहीं गेब्रिएला डेमेट्रिड्स उनके पीछे खड़ी मुस्कुराती नजर आईं.
कम ही मौके होते हैं जब ऐसे किसी समारोह में अर्जुन रामपाल और गेब्रिएला डेमेट्रिड्स साथ नजर आते हैं.
साल 2022 के IIFA अवॉर्ड के 22वें संस्करण में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शो की मेजबानी कर रहे हैं.
कोरोना के बाद पहली बार आयोजित होने वाला IIFA पहले से भव्य हो रहा है. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे से लेकर तमाम सितारे अपनी परफॉर्मेंस से शमां बांध रहे हैं.
No comments:
Post a Comment