Shah Rukh Khan Movie: शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म जवान की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.
Shah Rukh Khan Movie: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो (Zero) में नजर आए थे. उसके बाद से शाहरुख ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. शाहरुख अब कमबैक करने जा रहे हैं. वह बैक टू बैक अपनी फिल्मों की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. पठान (Pathan) और डंकी (Dunki) के बाद अब शाहरुख ने नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. शाहरुख की नई फिल्म का नाम जवान (Jawan) है. जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने फिल्म का टीजर शेयर किया है.उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा- जब शाहरुख और एटली साथ आते हैं तो ये आपका दिमाग चकरा देते हैं. एक्शन एंटरटेनर जवान के लिए तैयार हो जाइए. 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
शाहरुख का दिखा अलग अंदाज
टीजर में शाहरुख खान का अलग अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है. उनका चेहरा पट्टियों से ढका हुआ है और उन्हें चोट लगी हुई है. वह हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. शाहरुख का ये एक्शन अवतार फैंस का जरुर दिल जीत लेने वाला है.
फैंस को दिया था हिंट
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके हिंट दी थी कि वह कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि 2 बजे कुछ धमाकेदार आने वाला है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
बता दें जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ की क्वीन नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होने वाला है.
No comments:
Post a Comment