मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे है मानहानि केस में डेप ने अपनी एक्स पत्नी हर्ड को हरा दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद एम्बर हर्ड को जॉनी डेप को मुआवजे देने का ऐलान किया गया है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के इस मुकदमे की पांच बड़ी बातों के बारे में.
साल 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले जॉनी डेप और एम्बर हर्ड मजह एक साल के बाद एक दूसरे से अलग रहने लगे. दोनों के बीच शादी के बाद कुछ भी अच्छा नहीं चला और 2018 में जाकर एम्बर ने जॉनी के खिलाफ द वॉशिंगटन में छपे एक आर्टिकल में खुद को घरेलू हिंसा का पीड़ित बताया. इस आर्टिकल को लेकर जॉनी ने हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करा दिया.
जॉनी का एम्बर के खिलाफ केस फाइल कराने के बाद हर्ड भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी जॉनी के खिलाफ उल्टा मानहानि का केस दायर करा दिया. इसके बाद इसी केस को लेकर दोनों के बीच लगभग 6 हफ्तों तक अदालत में सुनवाई चली. एम्बर हर्ड ने जॉनी पर घरेलू हिंस मारपीट, सेक्शुअल हिंसा आदि के आरोप लगाए थे. डेप ने भी पलटवार करते हुए एम्बर पर भी डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया.
इस हाई प्रोफाइल केस ने खूब सुर्खिया बटोरीं और लंबे समय तक चले इस केस में अंत में जीत जॉनी डेप को मिली. अदालत ने डेप के हित में फैसला सुनाते हुए एम्बर हर्ड से कहा है कि आप डेप को मुआवजे के तौर पर 15 मिलियन डॉलर (116 करोड़ रुपए) की धनराशि देंगी. साथ ही इस पूरे केस की सुनावई के बाद कोर्ट के जूरी मेंबर्स ने हर्ड को मामले का दोषी पाया.
हालांकि इस केस की सुनवाई के दौरान कुछ मामलों में जॉनी डेप को भी दोषी पाया गया और उन्हें कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि वह भी हर्जाने के आधार पर एम्बर हर्ड को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15.5 करोड़ रुपए देंगे.
इस केस के फैसले के बाद एक तरफ एम्बर हर्ड ने इसे महिलाओं के लिए बड़ा झटका बताया है. कहा- मैं इससे काफी दुखी हूं. इस फैसले के बाद दुनिया में महिलाओं के खिलाफ होने वाले घरेलू हिंसा के मामलों को कोई भी गंभीर तरीके से नहीं लेगा. दूसरी ओर जॉनी डेप का मानना है कि सच्चाई सामने आयी यह बड़ी बात है और मुझे मेरी जिंदगी वापस मिल गई.
No comments:
Post a Comment