Kanpur Violence: हिंसा के बाद कानपुर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय कुमार शर्मा, दंगाइयों में खौफ! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 5 June 2022

Kanpur Violence: हिंसा के बाद कानपुर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय कुमार शर्मा, दंगाइयों में खौफ!

 

Kanpur violence: कानपुर हिंसा के बाद कानून व्यवस्था संभालने के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके कानपुर पहुंचते ही अपराधियों में खौफ का माहौल है.

Kanpur Violence: हिंसा के बाद कानपुर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय कुमार शर्मा, दंगाइयों में खौफ!

Kanpur violence: कानपुर में भड़की हिंसा के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इस बीच कानून व्यवस्था संभालने के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा पर सीएम योगी ने भरोसा जताया है. उन्होंने कानपुर पहुंचकर इस मामले की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है. उनके कानपुर पहुंचते ही अपराधियों में खौफ का माहौल है.

डायल 112 एसपी पद पर तैनात हैं शर्मा 

अजय पाल शर्मा इन दिनों डायल 112 एसपी पद पर तैनात हैं. वो यूपी के हाथरस, नोएडा, शामली, रामपुर जैसे जिलों की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने कानपुर पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से मुलाकात की और घटनाक्रम के बारे में बातचीत की. इस पूरे मामले में IPS अजय पाल शर्मा बारीकी से निगरानी रख रहे हैं.  बता दें कि सरकार पहले भी अजय पाल शर्मा पर भरोसा जताया है. लखीमपुर खीरी मामले में भी जब स्थिति बिगड़ गई थी तब शर्मा को सुरक्षा की कमान सौंपी गई थी.

500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. हिंसा से प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और फिलहाल शांति का माहौल है.

24 लोग गिरफ्तार

कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पत्रकारों को बताया कि घटनाओं के सिलसिले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को हुई हिंसा के सिलसिले में शनिवार को पुलिस ने और छह लोगों को गिरफ्तार किया। मीना ने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज और घटनाओं की अन्य वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से हिंसा में शामिल कुल 36 लोगों की पहचान की है. अब तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 18 को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.'

No comments:

Post a Comment