बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल ही में उनके नन्हें लाडले जेह अली खान के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया है.
घर से बाहर निकलते हुए जेह अली खान राजा बाबू बनकर मां का हाथ थामे नजर आए.
व्हाइट टी शर्ट को डेनिम जींस के साथ पेयर अप करते हुए करीना कपूर खान ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
वहीं बात करें जेह अली खान की तो बता दें जेह ने स्ट्राइप्स टी शर्ट के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए थे.
केजुअल लुक में करीना और जेह को एक साथ खूबसूरत और सुकून भरे पल बिताते देखा गया है.
इस बीच जो मिसिंग थे वो थे आप सबके फेवरेट तैमूर अली खान. तैमूर जब भी भाई के साथ बाहर निकलते है तो वो उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं.
जिस तरह तैमूर शुरुआत से पेपराजी की पहली पसंद रहे हैं उसी तरह जेह की तस्वीरें देखने के लिए फैंस इंतजार करते नजर आते हैं.
No comments:
Post a Comment