SS Rajamouli On Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. जिसे देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने भी इसकी प्रशंसा की है.
SS Rajamouli On Laal Singh Chaddha: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह ये लोगों को खूब पंसद आ रहा है. आगामी फिल्म के ट्रेलर ने केवल 24 घंटों में 62 मिलियन व्यूज बटोरने के साथ, लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आमिर की फिल्म के ट्रेलर की भारतीय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने भी सराहना की है.
एसएस राजामौली ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आमिर 4 साल बाद एक शानदार फिल्म से वापसी कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. उन्होंने हमेशा की तरह शानदार काम किया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हूं. पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं."
एक दशक की कड़ी मेहनत, लगन और धैर्य के बाद अब यह फिल्म अपनी सादगी और शांति के साथ दर्शकों की सेवा करने के लिए तैयार है.
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले में रिलीज़ किया गया और सोमवार को कई लोगों ने इसे लाइव देखा. करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.
No comments:
Post a Comment