Maharashtra News: नवीं मुंबई में गिरी पांच मंजिला इमारत, चार लोगों को किया गया रेस्क्यू, 12 के फंसे होने की खबर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 11 June 2022

Maharashtra News: नवीं मुंबई में गिरी पांच मंजिला इमारत, चार लोगों को किया गया रेस्क्यू, 12 के फंसे होने की खबर

 

नवी मुंबई के नेरूल इलाके में एक पांच मंजिला इमारत गिरने की खबर है. जिमी पार्क नामक इस इमारत का पूरा हिस्सा गिर गया है. घटनास्थल से पांच लोग रेस्क्यू किए गए हैं.

Maharashtra News: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के नेरुल हाउसिंग सोसाइटी में एक पांच मंजिला इमारत (Five Storey Building) की सभी स्लैब गिरने की खबर है. जिमी पार्क नामक इस इमारत का पूरा हिस्सा गिर गया है. घटनास्थल से सात लोग रेस्क्यू किए गए हैं. सभी घायल हैं उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं अभी 12 लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही हैं. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए नवी मुंबई नगर निगम (Mumbai Municipal Corporation) के आयुक्त अभिजीत बांगड़ (Abhijit Bangar) ने कहा कि इमारत की छठी मंजिल का स्लैब गिरने से ये हादसा हुआ. इस वजह से घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

नेरुल हाउसिंग सोसाइटी में हुआ हादसा
हादसा नवी मुंबई में एक नेरुल हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार दोपहर हुआ. हादसे में कई फ्लैटों की छत के स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नेरुल के डीवाई पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना नेरुल के सेक्टर 17 स्थित जिमी पार्क सोसायटी की है.

बिल्डिंग की छत गिरने से नीचे के स्लैब गिरे
मिली खबर के अनुसार पता चला है कि शुरुआत में छठी मंजिल के फ्लैट का सीलिंग स्लैब ढह गया. छत गिरने से नीचे के स्लैब पर टक्कर इतनी भीषण थी कि निचली मंजिलों के छत के स्लैब एक के बाद एक जमीन पर गिरते चले गए.

No comments:

Post a Comment