Mainpuri News: मैनपुरी में चौकी इंचार्ज की पिस्तौल हुआ चोरी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 7 June 2022

Mainpuri News: मैनपुरी में चौकी इंचार्ज की पिस्तौल हुआ चोरी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

 

मैनपुरी में चौकी इंचार्ज की पिस्तौल चौकी से चोरी हो गई. जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

UP News: जनपद मैनपुरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह चौकी में तैनात चौकी प्रभारी की सरकारी सर्विस पिस्तौल ही चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती देने में जुटे हुए हैं. आपको बता दें थाना करहल क्षेत्र के कस्बा चौकी के प्रभारी अनिल कुमार रात्रि के समय गस्त करके चौकी परिसर आवास पर पहुंचे जहां वह सर्विस रिवाल्वर को अपने बिस्तर के नीचे रख कर सो गए. अज्ञात चोरों ने उनकी कारतूस से लोड पिस्तौल ही चोरी कर ली. इतना ही नहीं उनका एक मोबाइल और घड़ी भी चोरी कर घटना को अंजाम देने में सफल हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन पर अब सवालिया निशान लगता हुआ नजर आ रहा है कि जिन कंधों पर तमाम लोगों की सुरक्षा को लेकर भार हो तब इन कदमों के नीचे लोग अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे.

की जा रही है तलाशी

दरोगा की चोरी हुई पिस्तौल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की रिपोर्ट दरोगा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और चोरों की तलाशी की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment